भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि अमरनाथ यात्रा हेतु गए भारतीय जनता पार्टी रन्नौद मंडल के अध्यक्ष श्री अवध बोहरे एवं उनके 7 साथी पिछले 10 दिन से जम्मू कश्मीर के बालटाल में फंसे हुए हैं महोदय बालटाल से श्रीनगर आने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद है यह लोग वहां पर पिछले 10 दिन से फंसे हुए हैं एवं निकट भविष्य में एक सप्ताह तक आगे मार्ग खुलने की संभावना नहीं है।
मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि इन लोगों को नजदीकी आर्मी बेस कैंप से एअरलिफ्ट कर दिल्ली पहुंचाने की व्यवस्था करने हेतु रक्षा मंत्रालय एवं जम्मू-कश्मीर सरकार से बात करने का कष्ट करें ताकि इन लोगों की समय पर सकुशल वापिसी हो सके।
बालटाल में फंसे हुए शिवपुरी के अमरनाथ यात्रियों की लिस्ट
1.अवध बोहरे मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, रन्नौद
2.विपिन शर्मा भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य
3.प्रदीप जैन पत्रकार दैनिक भास्कर
4.प्रवीण मिश्रा बजरंग दल संयोजक प्रखंड रन्नौद
5.अभिषेक बोहरे मध्य प्रदेश पुलिस
6.कृष्णकांत शर्मा
7.अविनाश तिवारी
8.गणेश सैन