शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याणए तकनीकी शिक्षाएकौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कल 3 जुलाई सोमवार को शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी फस्ट्र क्राय के प्री स्कूल फस्ट्र क्राय इन्टैलीटोट्स का भव्य शुभारंभ करेंगी।
फर्स्ट क्राय इन्टैलीटोट्स के शिवपुरी की सेंटर हेड और बिजनेस पार्टनर श्रीमति रूपाली गौतम ने शिवपुरी समाचार को बताया कि श्रीमंत महाराज दोपहर 2 बजे स्वर्णिम नगर होटल स्टार गोल्ड के पास पुराने वायपास पर स्थित फस्ट्र क्राय इन्टैलीटोट्स के नवनिर्मित प्री स्कूल का भव्य शुभारंभ करेंगी। श्रीमति गौतम ने समस्त शहरवासियों शुभचिंतकों इष्टमित्रों को शुभारंभ समारोह में पधारने का निवेदन किया।