शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक 75 साल की वृद्ध महिला अपने बेटे बहु की शिकायत लेकर पहुंची, वृद्ध महिला ने बताया कि मेरे बेटा बहू मेरे साथ मारपीट करते हैं, कहते हैं तू घर से निकल जा। और मेरा पूरा सामान फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम ब्रह्म थाना थाना बदरवास जिला शिवपुरी की रहने वाली वृद्ध महिला अन्तों बाई पत्नी सूरीला जाटव ने बताया कि बहू मीरा, बेटा वीरपाल, राहुल सभी मेरे साथ मारपीट करते हैं मुझसे कहते हैं कि तेरा यहां कुछ भी नहीं हैं तू यहां से निकल जा, और मेरा पूरा सामान भी मेरे बेटे बहू ने फेंक दिया। और मेरी जमीन भी मुझसे छीन ली। मेरे नाम कुटीर आई थी, वो भी छीन ली। अब मैं कहां जाउं।
एसपी के पास कई बार आ चुकी हूं, वो नहीं सुनते मेरी
वृद्ध महिला ने बताया कि मैं एसपी साहब के पास कई बार आ चुकी हूं, वो मुझे भगा देते हैं और ना ही मेरी कोई बात सुनते, और थाने पर भी जाती हूं। तो वहां से भी मुझे भगा देते हैं। अब मेरी कोई मुख्यमंत्री से बात करा दे, 181 पर शायद मुख्यमंत्री मेरी बात को सुन ले।
जानकारी के अनुसार ग्राम ब्रह्म थाना थाना बदरवास जिला शिवपुरी की रहने वाली वृद्ध महिला अन्तों बाई पत्नी सूरीला जाटव ने बताया कि बहू मीरा, बेटा वीरपाल, राहुल सभी मेरे साथ मारपीट करते हैं मुझसे कहते हैं कि तेरा यहां कुछ भी नहीं हैं तू यहां से निकल जा, और मेरा पूरा सामान भी मेरे बेटे बहू ने फेंक दिया। और मेरी जमीन भी मुझसे छीन ली। मेरे नाम कुटीर आई थी, वो भी छीन ली। अब मैं कहां जाउं।
एसपी के पास कई बार आ चुकी हूं, वो नहीं सुनते मेरी
वृद्ध महिला ने बताया कि मैं एसपी साहब के पास कई बार आ चुकी हूं, वो मुझे भगा देते हैं और ना ही मेरी कोई बात सुनते, और थाने पर भी जाती हूं। तो वहां से भी मुझे भगा देते हैं। अब मेरी कोई मुख्यमंत्री से बात करा दे, 181 पर शायद मुख्यमंत्री मेरी बात को सुन ले।