रिंकू तोमर@ पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के भटनावर गांव से दुखद खबर आ रही है कि बीते रोज गुरूवार की देर शाम तेल और हल्दी चढे दूल्हे की सडनली मौत हो गई। इस मौत से जहां 2 परिवारो मे मातम का माहौल है वही भटनावर गांव के लोग इस खबर के बाद आहत है। जानकारी मिल रही है कि मृतक युवक की 5 मई का शादी थी और इसी कारण घर मे शादी से पूर्व की जाने वाली रस्मे शुरू हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार भटनावर गांव मे रहने वाले कुलदीप नामदेव उम्र 30 साल की 5 मई की शादी थी। युवक भटनावर मे किराने की दुकान करता था। घर मे शादी होने के कारण घर मे शादी की रस्मै शुरू हो चुकी थी। घर मे मेहमान आना भी शुरू हो चुके थे। 1 मई गुरूवार के शाम लगुन कार्यक्रम था,जिसको खुशी खुशी सपन्न कराया गया।
भटनावर गांव के सरंपच सजंय अवस्थी ने बताया कि शाम को कुलदीप अपने घर मे ही था। अचानक से उसका पेट दर्द हुआ और घवराहट होने लगी,परिजनो ने स्थानीय डॉक्टरो से चैकअप कराया तो डॉक्टर ने कहा कि तत्काल कुलदीप को शिवपुरी ले जाओ। कुलदीप के भाई और पडौसी उसे एक कार से फोरव्हीलर से सिद्धी विनायक हॉस्पिटल ले गए,जहां डॉक्टरो ने उसके चैकअप के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
कुलदीप की मौत भटनावर से शिवपुरी लाते समय हो गई थीं कुलदीप इससे पहले स्वास्थय था। माना जा रहा है कुलदीप का सडनली हार्ट फैल हुआ है इस कारण उसकी तत्काल मोत हो गई। कोरोना काल के बाद देश भर में ऐसे युवा युवको के हार्टफैल होने की खबरे मिल रही है।