SHIVPURI NEWS - पडोसी घर से उठा ले गया स्टील का डिब्बा,उसमें थे 3 लाख नगद और सोने चांदी के गहने:शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक महिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची, महिला ने बताया कि मैं अपने घर पर सो रही थी। तभी मुझे दरवाजे की कुंडी की आवाज आई और मैंने उठकर देखा तो को मेरे घर से भागते हुए देखा, उसके हाथ में एक स्टील का डिब्बा था। जिसमें मेरे तीन लाख रुपये रखे थें। मैंने उसके परिजनों से कहा तो उन्होंने मेरे और मेरी बेटी के साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम अछरौनी थाना खनियाधाना  के रहने वाली पुष्पा साहू पत्नी स्व. मोतीलाल साहू ने बताया कि 14 जुलाई की रात में अपने घर पर सो रही थी तभी  दरवाजे की कुंडी की आवाज आई तो मेरी नींद खुल गई। मैने उठकर देखा तो मेरे पास का रहने वाला दिपेश साहू स्टील का डिब्बा लेकर जीने से भाग रहा था। मैंने रोका तो वह रुका नहीं, फिर मैंने घर में देखा तो मेरा स्टील का डब्बा नहीं था, जिसमें मेरे तीन लाख रुपए नगद और सोने चांदी के गहने रखे थे।

दिपेश साहू के पिता हेमराज साहू से कहा तो उसने मेरी व मेरी बेटी उमा की भी मारपीट कर दी। घटना की सूचना और जानकारी का आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। दीपेश एवं हेमराज दोनो ने ही धमकी दी हैं कि यदि आगे कोई पुलिस कार्यवाही की तो पूरे परिवार को जाने से मारकर फेंक देंगे, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

पुष्पा ने लगाई एसपी से गुहार
अतः निवेदन है कि उक्त चोर से माल बरामद कर मुझे व मेरी बेटी की मारपीट करने तथा पुलिस खनियाधाना द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।