कोलारस। कोलारस कस्बे में स्थित जगतपुर मानीपुरा में निवास करने वाले एक 27 वर्षीय युवक की लाश मानीपुरा की एक गली में मिली है। युवक के पिता ने अपने बेटे की हत्या कर लाश गली में फेंकने के आरोप लगाए है। पिता का कहना था कि मकान मालिक से विवाद चल रहा था एक माह पूर्व ही कमरा खाली किया था अब बेटे की लाश उसी के मकान के पास मिली है।
जानकारी के अनुसार धनीराम जाटव उम्र 27 साल पुत्र मोहन सिंह की लाश जगतपुर के मानीपुरा में स्थित बीआरसी कार्यालय के पीछे वाली गली में रविवार की देर शाम मिली है। मृतक धनीराम जाटव को पिता मोहन सिंह का कहना है कि उसका बेटा मानीपुरा में स्थित चेल सिहं जाटव के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के सहित किराए से रहता था और मजदूर कर अपना जीवन यापन करता था।
एक माह पूर्व हुआ था चेल सिंह से विवाद
मोहन सिंह का कहना था कि एक माह पूर्व धनीराम का विवाद मकान मालिक चेल सिहं के हुआ था,रात में चेल सिंह की और उसकी पत्नि ने उसकी हत्या कर मकान के पास की गली में उसकी लाश पटक दी और थाने लाश पड़ी होने की सूचना देने पहुंच गए।
मृतक पिछले 4 दिन से पी रहा था शराब
इस मामले में जानकारी मिल रही है कि धनीराम पिछले 4 दिन से शराब का सेवन कर रहा था और मोहल्ले में गाली गलौज भी कर रहा था,अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। इस मामले में कोलारस टीआई मनीष शर्मा का कहना है कि मृतक की बॉडी पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं,ना ही गले में किसी रस्सी के निशान है,संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत अधिक शराब का सेवन करने से हुई। परिजनों ने शंका व्यक्त की है लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है जो भी पीएम रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाऐगी।
मृतक के पत्नि मकान मालिक के साले के साथ हुई थी फरार
बताया जा रहा है कि मृतक धनपाल सिंह की पत्नी मकान मालिक चेल सिंह के साल के साथ फरार हुई थी। चेल सिंह का अपने जीजा के घर आना जाना था दोनो की पहचान भी वही हुई थी। धनपाल की पत्नी कुछ दिन रहकर वापस लौट आई थी इसी कारण दोनो में विवाद भी हुआ था।
जानकारी के अनुसार धनीराम जाटव उम्र 27 साल पुत्र मोहन सिंह की लाश जगतपुर के मानीपुरा में स्थित बीआरसी कार्यालय के पीछे वाली गली में रविवार की देर शाम मिली है। मृतक धनीराम जाटव को पिता मोहन सिंह का कहना है कि उसका बेटा मानीपुरा में स्थित चेल सिहं जाटव के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के सहित किराए से रहता था और मजदूर कर अपना जीवन यापन करता था।
एक माह पूर्व हुआ था चेल सिंह से विवाद
मोहन सिंह का कहना था कि एक माह पूर्व धनीराम का विवाद मकान मालिक चेल सिहं के हुआ था,रात में चेल सिंह की और उसकी पत्नि ने उसकी हत्या कर मकान के पास की गली में उसकी लाश पटक दी और थाने लाश पड़ी होने की सूचना देने पहुंच गए।
मृतक पिछले 4 दिन से पी रहा था शराब
इस मामले में जानकारी मिल रही है कि धनीराम पिछले 4 दिन से शराब का सेवन कर रहा था और मोहल्ले में गाली गलौज भी कर रहा था,अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। इस मामले में कोलारस टीआई मनीष शर्मा का कहना है कि मृतक की बॉडी पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं,ना ही गले में किसी रस्सी के निशान है,संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत अधिक शराब का सेवन करने से हुई। परिजनों ने शंका व्यक्त की है लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है जो भी पीएम रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाऐगी।
मृतक के पत्नि मकान मालिक के साले के साथ हुई थी फरार
बताया जा रहा है कि मृतक धनपाल सिंह की पत्नी मकान मालिक चेल सिंह के साल के साथ फरार हुई थी। चेल सिंह का अपने जीजा के घर आना जाना था दोनो की पहचान भी वही हुई थी। धनपाल की पत्नी कुछ दिन रहकर वापस लौट आई थी इसी कारण दोनो में विवाद भी हुआ था।