शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने खनियाधाना टीआई भदौरिया को पुलिस लाइन शिवपुरी और आठ अन्य उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने खनियाधाना थाना टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन शिवपुरी, गोपालपुर थाना प्रभारी एसआई कुसुम गोयल को थाना प्रभारी सुभाषपुरा, कोतवाली से एसआई जितेंद्र चंदेलिया को सिरसौद थाना प्रभारी, सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत को करैरा थाने, सिरसौद थाना प्रभारी विवेक यादव को कोतवाली थाने, पुलिस लाइन से एसआई शिवनाथ सिंह को गोवर्धन थाना प्रभारी, गोवर्धन थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ को गोपालपुर थाना प्रभारी बनाया, एसआई राजकुमार को पुलिस लाइन से देहात व कार्यवाहक एसआई नोबेल खेश को पुलिस लाइन से बदरवास थाने भेजा है।