SHIVPURI NEWS - राज्यमंत्री के गृह नगर में बरसते पानी में तिरपाल के नीचे किया गया युवक का अंतिम संस्कार

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर मप्र के राज्य मंत्री के गृह नगर पोहरी से मिल रही है पोहरी के शमशान घाट में आज एक युवक का अंतिम संस्कार किया गया। युवक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को घंटों इंतजार करना पडा। इस अंतिम संस्कार की वीडियो सोशल पर वायरल हो रही है क्योंकि विकास दावा करने वाले मंत्री के गृह नगर पोहरी के शमशान घाट में टीनशेड नही है यहां के लोगों को बरसते पानी में अंतिम संस्कार करना पड रहा है।

पोहरी नगर की जनसंख्या 9 हजार के लगभग है। इसके बावजूद इस कस्बे के शमशान घाट पर टीन शेड की व्याबस्था नहीं हो सकी। जबकि इस कस्बे में मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ खुद भी निवास करते हैं।

बारिश रूकने का ढाई घंटे किया गया इंतजार

शुक्रवार पोहरी कस्बे में एक गरीब गोबिंद धानुक की मौत हो गई थी। सुबह से ही बारिश हो रही और श्मशान घाट पर टीन शेड की व्यवस्था थी नहीं, इसके चलते परिजन कई घंटे तक शव को घर में रखकर बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे। जब बारिश हल्की हुई तब कही जाकर परिजन शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे। जहां उन्हें हल्की बारिश के बीच तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

डेढ साल पहले हुआ था 88 लाख का ठेका

12 दिसंबर 2021 को 88 लाख रुपये का ठेका नगर परिषद पोहरी ने एक ठेकेदार को श्मशान घाट में निर्माण कार्य करने के लिए दिया था लेकिन घटिया निर्माण के चलते नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने यह कार्य रुकवा दिया था। तभी पोहरी के श्मशान घाट की स्थिति जस की तस बनी हुई है।