कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के खरेह गांव से मिल रही हैं जहां एक घर में कट्टे की नोक पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। चोर घर के मुखिया पर कट्टा अड़ाकर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। रन्नौद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खरैह गांव के रहने वाले सौरभ खटीक ने बताया कि में बकरों को बेचने का काम करता हूं इसी काम के चलते में हैदराबाद गया हुआ था। इस दौरान मेरे घर मेरे पिता मुकेश खटीक मेरी मां ममता खटीक,मेरी पत्नी, बहन और मेरे दो बच्चे थे। मुझे मेरे पिता ने फोन पर बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे दो बदमाश घर के बाहर की बाउंड्री का फलांग कर घर में दाखिल हुए। सबसे पहले एक बदमाश ने मेरे ऊपर कट्टा तान दिया इसके बाद मुझे व ममता को बच्चों के कमरे ले गए।
इसके बाद एक नकाबपोश बदमाश सभी पर कट्टा ताने रहा और दूसरे बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से दो तोला सोना, तीन सौ ग्राम चांदी, घर में रखे 10.20 हजार रुपये नकदी अपने साथ चुरा कर ले गए। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की वारदात की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।