शिवपुरी। शिवपुरी में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है,खेती के लिए यह बारिश वरदान है लेकिन शहर में यह बारिश परेशानी का कारण बन रही है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण नाली की सफाई नहीं होने से झांसी रोड पर स्थित घरों में पानी घुस गया,जिससे लोग परेशान होते दिखे और नगर पालिका अध्यक्ष के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष ने इस नाली की सफाई के आदेश दिए,लेकिन इस नाली की सफाई के लिए रोड को खोदना पडा।
शहर के वार्ड क्रमांक 18 में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने झांसी रोड वाली लाइन से झांसी तिराहे की ओर एक अंडरग्राउंड नाली बनी है। इस नाली की चौड़ाई लगभग 2 फुट है और ऊंचाई लगभग ढाई फुट है यह नाली पूरी तरह अंडर ग्राउंड है और नाली के उपर पेवर्स लगा दिए गए है,लेकिन इस नाली की सफाई वर्षो से नही हुई है। इस नाली में खेड़ापति कॉलोनी तुलसी नगर का पानी आता है और यह नाली झांसी तिराहे पर स्थित डॉक्टर शिवहरे के पास स्थित नाले में जाकर मिल जाती है।
वर्षों से नहीं हुई सफाई-घरो मे घुसा पानी
बताया जा रहा है कि खेड़ापति हनुमान के सामने वाली लाइन और झांसी तिराहे पर चर्च के सामने डाॅ शिवहरे तक लगभग 1 किलोमीटर की दूरी में बने इन सभी घरो को पानी इस नाली में जाता है। सभी मकान मालिकों ने इस अपने ड्रेनेज के पाइप नाली तक छोड रखे है,लेकिन इस नाली की वर्षो से सफाई न होने कारण यह चैक हो गई और पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से ओवरफ्लो हो गई जिससे ड्रेनेज के पाइप से होते हुए नाली का पानी उल्टा घरो में पानी घुस गया जिससे लोग परेशान हो गए। वही कुछ लोगो को कहना था कि झांसी रोड बनने से ऊंचाई अधिक हो गई जिससे पानी खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास स्थित ग्राउंड की ओर पानी नही गया और सामने के ओर पानी आ गया जिससे घरो में पानी घुस गया।
परेशान मकान मालिक,पहुंचे नपाध्यक्ष के पास
खेड़ापति हनुमान मंदिर से झांसी तिराहे तक लगभग 50 से अधिक मकान बने है जिसमें एलएमएल शाॅरूम के आसपास वाले मकानो मे अधिक पानी भर गया था लगभग 2 दर्जन मकान मालिक नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पास अपनी समस्या को लेकर पहुंच गए। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने तत्काल इस नाली की सफाई के आदेश दिए।
आधे लोगों ने किया तोड़फोड़ का विरोध
जानकारी मिल रही है कि जैसे नगर पालिका की हीटाची झांसी रोड पर बनी अंडरग्राउंड नाली की सफाई करने हिटैची पहुंची और जैसे ही हिटैची ने फुटपाथ पर बने पेवर्स तोड़कर नाली को ओपन करने का प्रयास कि कुछ मकान मालिक विरोध करने आ गए,यह वह मकान मालिक वह थे जिनके घरों में पानी नही भरा था लेकिन प्रशासन नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा और काम को यथावत रखा। इन लोगों का कहना था कि नगर पालिका इस फुटपाथ को तोड देगी नाली की सफाई भी कर देगी लेकिन यह फुटपाथ सालो नहीं बनेगा। नगर पालिका ने नालों की सफाई के लिए नालो की बाउंड्री को तोडा था लेकिन आज तक बाउंड्री नहीं बनी।
सुबह होते ही घर मे घुस गया पानी
बृजेन्द्र दुबे ने बताया कि सुबह होते ही बरसात का पानी घर में घुस गया और सोफे तक आ गया जिससे घर की सारी दिवाले खराब हो गई और घर में नीचे रखा सामान भी खराब हो गया। जब पानी बरसना बंद हुआ उसके बाद जब नाली का पानी उतरा उसके बाद हमने बड़ी ही मुश्किल से पानी निकाला। अब आगे ऐसा ना हो इसलिए घर के आगे एक फुट की दीवार बना दी है।
नाराज दिखे डाॅ कटारिया
झांसी के तिराहे पर रहने वाले डॉ आकाश कटारिया ने बताया सफाई होनी चाहिए पर यह सही समय नहीं है। सफाई करने का यह पर पुरा खोद कर रख दिया गया है। जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है। इसी लाइन कई डॉक्टर की दुकानें है। मरीजों को भी आने में काफी परेशानी हो रही है। नगरपालिका अध्यक्ष को भी नहीं पता था। यहा अंडरग्राउंड नाला बना हुआ है।
भाजपा नेता प्रदीप यादव बोले
सिंधिया समर्थक भाजपा नेता प्रदीप यादव ने कहा कि नगर पालिका मई के माह में सफाई करानी थी इस नाली की सफाई 20 साल से नही हुई है। अब सफाई के कारण पेवर्स ब्लॉक तोडे गए है,सफाई तो हो गई है लेकिन यहां अब कचरा और मलबा पड़ा रहेगा। लोगो को निकलने में परेशानी होगी,खासकर वह घर जिनके पास बडे वाहन है अब वह घर तक नहीं पहुंच सकते है रोड पर ही खडे करना होगा।
व्यवसाई परेशानी,नही आएगे दुकान
अमित जनरल स्टोर के संचालक का कहना है कि अब नगर मानसून आने पर लागी है। वर्षों से इस नाली की सफाई नहीं हुई थी इस कारण घरों मे पानी घुस गया हमारी दुकान में भी पानी चला गया,वह तो गनीमत रही कि सुबह जल्दी उठ जाते है और देख लिया नहीं तो अधिक नुकसान होता। वहीं अब यह मालवा पड़ा रहेगा जिससे दुकानदारी नही होगी।