बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा क्षेत्र में गणेश होटल के सामने से निकली रेल की पटरी पर एक लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है,फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है, बदरवास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जांच शुरू कर दी है।
बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि आज सुबह सुचना मिली थी कि बुढ़ाडोंगर और कुल्हाड़ी गांव के पास गणेश ढाबे के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है जिसकी ट्रेन से काटने से मौत हुई है। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरए शव को पोस्टमार्टम हाउस रख शव की शिनाख्त करना शुरू कर दिया था।
थाना प्रभारी ने सुनील खेमरिया ने बताया मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। मृतक ने सुसाइड किया या वह किन हालातों में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, शिनाख्त होने के बाद ही पता लग सकेगा। बताया गया है कि यह घटना अल सुबह घटित हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के फोटो के आधार पर क्षेत्र में फोटो जारी कर मृतक की पहचान करना शुरू कर दी है।