SHIVPURI NEWS- थिंक गैस ब्लास्ट में दूसरी मौत,राघवेंद्र लोधी की मौत के बाद पत्नी रानी लोधी ने भी तोडा दम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से मिल रही है कि शिवपुरी में 21 जून को फतेहपुर रोड पर स्थित मकान में थिंक गैस के रिसाव के कारण हुए ब्लास्ट में घायल हुई रानी लोधी की मौत हो गई है। इससे पूर्व रानी लोधी के पति सचिव राघवेंद्र लोधी की भी दो दिन पूर्व इलाज के दौरान मौत हो गई है,इस हादसे में उपचारत 4 घायलों में से 2 की मौत हो गई है। इस घटना के  बाद थिंक गैस के एरिया मैनेजर पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जैसा कि विदित है कि सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले फतेहपुर रोड पर 21 जून की शाम सचिव राघवेंद्र लोधी के घर में थिंक गैस की पाइप लाइन के रिसाव के कारण घर में ब्लास्ट हुआ था इस घटना में सचिव  राघवेंद्र लोधी उम्र 43 इनकी पत्नी रानी लोधी उम्र 38 साल बेटी काव्या उर्फ अंजलि उम्र 17 साल और घर में आए मेहमान बनकर आए उज्ज्वल भार्गव घायल हो गए थें, इन घायलों में से सचिव राघवेंद्र लोधी की 28 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई है।

वही राघवेंद्र लोधी की पत्नी रानी लोधी की 28 जून से ही गंभीर चल रही थी। बीते रोज सुबह स्थिति और अधिक गंभीर होने के कारण रानी लोधी को वेंटिलेटर पर रख दिया गया था। बताया जा रहा है कि आज आधी रात रानी लोधी की मौत हो गई।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहतर इलाज के लिए करवाया था दिल्ली रेफर

जानकारी मिल रही है कि इस ब्लास्ट में  सचिव  राघवेंद्र लोधी 80 प्रतिशत तक झुलस गए वहीं उनकी पत्नी राधा लोधी 90 प्रतिशत जल गई वही बेटी काव्या 40 प्रतिशत जली है, उज्जवल भार्गव को भी आग ने घेर लिया था वह भी घायल हुए है। इस घटना के बाद करैरा के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन हुआ था, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा ने इन घायलों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की थी। इस चर्चा के बाद इन घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन राघवेंद्र लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई वही उनकी पत्नी रानी लोधी ने भी इलाज के दौरान दम तोड दिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 साल की काव्या लोधी खतरे से बहार है वह उज्जवल भार्गव का इलाज ग्वालियर में चल रहा है वह लगातार स्वस्थ हो रहे हैं।