SHIVPURI NEWS- हे राम, सीएम राईज स्कूल में स्टूडेंट के टॉयलेट में वीडियो कैमरे, घर बैठ रही है छात्राए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अपनी और समाज के सुरक्षा के लिए कैमरे लगाना चाहिए,पुलिस प्रशासन भी कैमरे लगाकर कई घटनाए ट्रेस कर लेता है। कैमरे हमारी सुरक्षा में सहायक होते है,लेकिन कहा लगाने चाहिए यह समझ अवश्य होनी चाहिए,लेकिन शिवपुरी के एक सीएम राइज स्कूल में स्टूडेंट के टॉयलेट में कैमरे लगाए गए है,यहां कैमरे लगाकर स्कूल प्रबंधन ने एक हसने वाला तर्क दिया है,लेकिन यह निजता का हनन है। इससे स्टूडेंट असहज महसूस कर रहे है।

शहर में मेडिकल कॉलेज के पास संचालित शासकीय सीएम राइज स्कूल में निगरानी के नाम पर प्राचार्य ने छात्रों के टॉयलेट में ही कैमरे लगवा दिए हैं। करीब आठ माह से टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाकर रखे हैं। इस कारण स्कूल के टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले छात्र खुद को असहज महसूस करते हैं। स्कूल में कुल 38 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। स्कूल प्राचार्य विनय बेहरे का तर्क है कि टॉयलेट में बच्चे तोड़फोड़ कर देते थे। इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए।

टीसी काटने पर हुआ मामले का खुलासा

शासकीय सीएम राइज स्कूल के 40 से अधिक फेल छात्रों की जबरन टीसी काटकर थमा दी गई है। इसके बाद ही टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का मामला सामने आया है। छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के डर के कारण अब तक वे आपत्ति नहीं कर पाए। अब टीसी काटकर जबरन निकाल रहे हैं। इसलिए खुलकर स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर सामने आ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से वे असहज महसूस करते हैं। जब भी टॉयलेट जाते हैं, कैमरों के कारण खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।

फेल छात्रों को जबरन थमा रहे टीसी, तब सामने आया मामला

छात्रा प्रियंका खटीक कक्षा 9वीं में फेल हो गई। शिक्षक अमित ने 10.12 दिन पहले छात्रा को मां के संग स्कूल बुलाया और जबरन टीसी थमाकर आवेदन भी लिखवा लिया। अब छात्रा घर बैठी है। कक्षा 11वीं के एक छात्र ने बताया कि वह अंग्रेजी व भूगोल विषय में फेल रहा। उससे टीसी ले जाने के लिए कहा जा रहा है। यदि पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध होते तो दोनों विषयों में फेल नहीं होते।

फेल छात्रों ने कहा. विषयों के शिक्षक नहीं मिल सके

सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी और भूगोल विषय में बच्चे ज्यादा फेल रहे हैं। फेल हुए छात्रों का कहना है कि वार्षिक परीक्षा से एक महीने पहले अंग्रेजी विषय की शिक्षिका साफिया खान मेटरनिटी लीव पर चली गई। वहीं स्कूल में भूगोल विषय के शिक्षक भी परीक्षा से 3.4 माह पहले ही मिल पाए। दोनों विषयों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो सकी। इसलिए काफी बच्चे फेल हो गए।

सीसीटीवी कैमरे नार्मल स्क्रीन पर नहीं हैं, रिकॉर्डिंग मोड पर हैं

टॉयलेट में एक.दो छात्र तोड़फोड़ कर देते हैं। इसलिए टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि जांच कराने पर तोड़फोड़ करने वालों का पता चल सके। सीसीटीवी कैमरे नार्मल स्क्रीन पर नहीं रखे हैं, रिकार्डिंग मोड पर हैं। टीसी उन बच्चों की काट रहे हैं जो स्कूल नहीं आए और इंप्रूवमेंट भी नहीं दिख रहा था। 
विनय बेहरे' प्राचार्य' सीएम राइज स्कूल' शिवपुरी

स्कूल के टॉयलेट में कैमरे, यह संभव नहीं

सीएम राइज स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हों, ऐसा संभव ही नहीं हैं। यदि ऐसा है तो स्कूल प्राचार्य से बात करता हूं। यह तो गलत है। फेल बच्चों की जबरन टीसी क्यों काट रहे हैंए इस बारे में भी जानकारी लेंगे।
समर सिंह राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी