SHIVPURI NEWS- 4 मौत, साले के सामने जीजा की मौत,बिजली के तार के छुते ही और सांप के काटते ही मौत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में 4 मौत होने की खबर मिल रही है,यह सभी मौतें जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। करैरा में एक मौत साले के सामने जीजा की हो गई,साल ने अपने जीजा को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका,वही शिवपुरी शहर में एक मौत बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई है,बाइक सवार बिजली के जमीन छूते तारो में टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई,वही सुभाषपुरा थाना सीमा में एक कार ने एक बाइक सवार को उडा दिया,इस हादसे में बाइक सवार ने दम तोड दिया। वही एक महिला की मौत सर्पदंश के कारण हुई है।

करैरा थाना सीमा: साले के सामने जीजा की मौत

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक ने एक बाइक का उडा दिया। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के भगवंतपुरा गांव के रहने वाले नंदराम पाल पुत्र गब्बू पाल उम्र 45 वर्ष अपने ससुराल हाजीनगर आया हुआ था। गुरुवार दोपहर 3रू00 बजे वह अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर झांसी के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान नंदराम पाल के पीछे-पीछे एक दूसरी बाइक से नंदराम का साला रामसेवक पाल उम्र 55 वर्ष भी पीछे से चल रहा था।

इसी दौरान ग्राम श्योपुरा के पास फोरलेन हाईवे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक (MP09HH4490)   ने नंद नंदराम पाल की बाइक को रौंद दिया। यह घटना नंदराम के साले रामसेवक पाल के सामने घटी, रामसेवक पाल तत्काल अपने बहनोई को लेकर करैरा के अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने नंदराम पाल को मृत घोषित कर दिया। करैरा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पोहरी-खेत पर विवाहिता को सांप ने काटा मौत

पोहरी के जाखनौद में 23 साल की विवाहिता को खेत पर सांप ने डस लिया। परिजन ग्वालियर लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राजकुमारी 23 पत्नी परमाल कुशवाह निवासी ग्राम जाखनौद 29 जून की सुबह 9 बजे खेत पर गई थी।

खेत पर सांप ने उस लिया। राजकुमारी लौटकर आई और पति परमाल को बताया कि उसे सांप से डस लिया है। इलाज कराने सीधे ग्वालियर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वापस लौटकर पोहरी थाने सूचना दी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

सुभाषपुरा थाना

ग्वालियर शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर पतारा के पास अज्ञात ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो चचेरे भाई घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मनीराम उम्र 52 साल पुत्र नक्टूराम जाटव निवासी करसेना गुरुवार को बाइक से अपने चचेरे भाई गजेंद्र उम्र 25 साल व रामू जाटव उम्र 30 साल के संग बाइक से शिवपुरी आ रहा था। पतारा के पास दोपहर 2 बजे अज्ञात ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मनीराम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में घायल गजेंद्र व रामू को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही है।

शिवपुरी शहर में बिजली के लटकते तारो ने ली जान

जानकारी के अनुसार कन्हैया जाटव उम्र 35 साल पुत्र दोवलिया जाटव मकान बनाने की कारीगरी का काम करता है। कन्हैया सुबह माधव चौक से रातौर रोड़ पर बन रहे दीपक धाकड़ के मकान पर मजदूरी करने अपने एक मजदूर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर निकला था। बाइक बिलोखला का रहने वाला मजदुर हरवंश परिहार चला था और पीछे कन्हैया मजदूरी के औजार पकड़े बैठा था। कन्हैया के हाथ में दीवार पर लगाए गए सीमेंट को सपाट करने में इस्तेमाल करने वाली करीब 5 फीट लम्बी एक एल्यूमीनियम की प्लेट थी। जिसे खड़ी करके कन्हैया बाइक पर पकड़े बैठा हुआ था।

इसी दौरान दीपक धाकड़ के मकान के कुछ दूर पहले एल्युमिनियम की प्लेट बिजली के खंबों के बीच झूलते बिजली के तारों से टकरा गई। बिजली के तार में दौड़ाते करंट का जोरदार झटका एल्यूमीनियम प्लेट के जरिए कन्हैया को लगा। जिससे वह चलती बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। दोनों मजदूरों को दीपक धाकड़ द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में बाइक चला रहे दूसरे मजदुर हरवंश परिहार को करंट लगा है लेकिन वह इस घटना में मामूली घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना बिजली के खंभों के बीच झूलते बिजली के तारों की वजह से होना बताई गई। ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा बिजली के झूलते तारों को खींच के बांधा होता तो इस हादसे में मजदूर की जान नहीं गई होती। मजदूर कोलारस के राई गांव का रहने वाला है। वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फतेहपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर हर रोज मजदूरी की तलाश में माधव चौक पहुंचता था।