SHIVPURI NEWS- बैंक पासबुक मांगने पर महिला को पीटा, तीन पर एफआईआर

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी थाने के ककरा गांव में 35 साल की महिला ने अपनी बैंक पासबुक मांगी तो तीन लोगों ने मारपीट कर दी। बचाने आए पति को भी पीटा। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

फरियादिया शांतीबाई उम्र 35 साल पत्नी मनीराम आदिवासी निवासी ग्राम ककरा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 जून की शाम 6 7 बजे घर पर थी। इसी दौरान शिवप्रताप ठाकुरए मानसिंह आदिवासीए सेवक आदिवासी आए और बोले कि तू हमारी बार.बार शिकायत करती है।

मैंने कहा कि हमारे गांव की सभी आदिवासियों की बैंक की पासबुक वापस कर दोए जो तुम्हारे पास रखी है। इसी बात पर तीनों लोग मुझे गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो सेवक ने पत्थर मारा जो दाहिने हाथ की कोहनी के पास लगा।

शिवप्रताप ने जाति सूचक गालियां दीं और पीठ में डंड मार दिया। मानसिंह आदिवासी ने थप्पड़ों से पीटा। पति मनीराम बचाने आए तो शिवप्रताप ने जमीन पर पटककर लात.घूसों से पीटा। जाते समय धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।