SHIVPURI NEWS- मंच से हाथ जोड़कर मांगी माफी,कहा कांग्रेस मेरी जननी है-अपना घर वापसी पर सेठ जी ने कहा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र में नवंबर मे आम विधानसभा चुनाव होने है,कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पूरे प्रयास कर रही हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस का हाथ छोडते ही ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस में वीरानी छा गई थी। कांग्रेस लगातार सिंधिया निष्ठो की वापसी कराने का प्रयास कर रही है। शिवपुरी के राकेश गुप्ता के रूप में कांग्रेस ने सिंधिया का दूसरा विकेट गिराया है इससे पूर्व कोलारस के यादव समाज के नेता बैजनाथ सिंह यादव की कांग्रेस की वापसी हो चुकी है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश सवाल दास गुप्ता ने अपने समर्थको के साथ भोपाल पहुंचे और पीसीसी कार्यालय में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली, राकेश गुप्ता के द्वारा मंच से बोलते हुए कहा की आज अच्छा महसूस हो रहा है। कांग्रेस मेरी जननी है, कांग्रेस ने ही मुझे नाम सम्मान दिया है। बडे बडे पद पर कांग्रेस में रहकर 40 साल तक काम किया है। अपने पिता स्वः सांवल दास गुप्ता का जिक्र करते हुए बताया की मेरे पिता जी आजादी के आंदोलन से लेकर मृत्यु तक वे कांग्रेसी रहे उन्होंने 75 वर्ष तक कांग्रेस की सेवा की विभिन्न पदों पर रहे 45 साल पार्षद रहे तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे पिछली बार मैंने अपने कर्मचारी को शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष बनाया था। जो की कुशवाह समाज से था। पुरे मध्यप्रदेश में एक ही नगरपालिका की सीट थीं जो कांग्रेस की जीती थी।

मंच से मांगी हाथ जोड़कर माफी
राकेश गुप्ता के द्वारा मंच से बोलते हुए खुद को कांग्रेस के लिए समर्पित कर दिया और जो मुझसे गलती हुई है जिससे मेरा चर्रित्र दागी हो गया । उसके लिए में शीर्ष नेतृत्व से आप सब से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। भाजपा में जाकर खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा हूं।आत्मगिलानी होती थी। जब में भाजपा की मीटिंग में जाता था। मेरी आत्मा कांग्रेस में थी। शरीर भाजपा में था। फिर भी में आप सभी से क्षमा चाहता हूं। भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है। कांग्रेस जो बोलती है वह करती है।