शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां पर आज दो ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमें दोनों ही पेड़ पर आम व जामुन तोड़ने के लिए चढें थे,और पैर फिसलने के कारण दोनों ही पेड़ से गिर गये। गिरने के साथ बच्चें का पैर और दोनों हाथ फैक्चर हो गये, वहीं युवक के सिर में चोट व पैर में भी चोट आई हैं।
पहला मामला-आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था 12 साल का बच्चा
ग्राम कलाउनी राई थाना कोलारस के रहने वाले रंजीत पुत्र गजराज सिंह जाटव उम्र 12 वर्ष रविवार की दोपहर आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ रहा था। तभी उसी समय पेड़ से रंजीत का पैर फिसल गया और जमीन पर आकर गिर पड़ा। पेड़ से गिरने के साथ रंजीत का पैर और दोनों हाथ फेक्चर हो गये। और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
दूसरा मामला-जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक
शिवपुरी शहर के फिजीकल पर निवास करने वाले धमेन्द्र प्रजापति पुत्र राजकुमार उम्र 25 साल ने बताया कि आज में करीबन दोपहर के 12 बजे मेरे घर पर जामुन का पेड़ लगा हैं उस पर जामुन तोड़ने चढ़ा था। तभी अचानक से पेड़ की एक डाल टूट गई, जिसके कारण मैं नीचे गिर गया और मेरे सर व पैर में चोटे आई हैं। तभी मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।