SHIVPURI NEWS- जब भी मैं खेती करने जाता हूं तो दशरथ, प्रभूलाल और दिनेश तलवार से मारने की धमकी देते है

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां एक युवक अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। युवक ने बताया कि मेरी जमीन पर गांव के दबंग ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया हैंए और जब भी मैं खेती करने जाता हूंए तो वह मुझे कुल्हाड़ी व तलवार से मारने की धमकी देता हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम ककरौआ दुनी तहसील पिछोर के रहने वाले भागवत पुत्र हरिराम लोधी उम्र 28 वर्ष ने बताया कि मेरी मालिकाना हक वाली जमीन है इस जमीन पर में अब खेती करने नही जा पा रहा हूं। मेरे पिता हरिराम लोधी है। मेरे ही परिवार के प्रभु लाल दशरथ दिनेश द्वारा मेरी भूमि के हिस्से में कोई भी फसल नहीं करने दे रहे है तथा जब भी मैं अपने हिस्से की भूमि में फसल करने जाता है तो दशरथ,प्रभूलाल और दिनेश तीनों मिलकर मुझको कुल्हाडी तथा तलवार से मारने की धमकी देते है और बोलते है कि अगर तूने खेती की तो तुझे जान से मार देगे और मुझे खेत पर भी नहीं जाने दे रहे है तथा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

भगवत ने बताया कि वह अपने सिर में खुद से चोट मारकर झूठी रिपोर्ट करने पिछोर थाना चले गया और बोला कि तुझे झूठे केस में फंसवा दूंगा। वह दबंग प्रवृत्ति का हैं वह कभी भी मुझे व मेरे परिवार वालों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित करवा सकता हैं।