SHIVPURI NEWS- पत्रकार प्रदीप मोंटू तोमर बने करणी सेना के युवा संगठन के जिलाध्यक्ष

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन करणी सेना के युवा संगठन के शिवपुरी जिले के जिला अध्यक्ष पत्रकार प्रदीप मोंटू तोमर को बनाया है। मोंटू तोमर की नियुक्ति करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने की है।

पत्रकार प्रदीप मोंटू तोमर को नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है। प्रदीप तोमर ने कहा कि में करणी सेना के बनाए गए सिद्धांतों पर हमेशा चलेंगे,समाज को एकत्रित कर समाज की लडाई लडने का कार्य करेंगें। प्रदीप के जिला अध्यक्ष बनने पर उनके मित्रों और रिश्तेदारों ने बधाई दी है।