शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के ठकुरपुरा की है जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग बिन बताये अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने उसे आसपास और रिश्तेदारी में अपने स्तर से तलाश किया लेकिन नाबालिग का कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा का रहने वाले अमरजीत प्रजापति ने बताया कि मेरा बेटा संदीप प्रजापति उम्र 17 वर्षीय 21 जून 2023 को अचानक घर से बिन बताये गायब हो गया। हमने संदीप को बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला' जिसके बाद हमने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज करवाई लेकिन अभी तक संदीप का कुछ पता नहीं चला।
छत पर गया था संदीप,फिर हो गया गायब
संदीप के पिता ने बताया कि मेरे यहां एक ही बेटा हैं संदीप और तीन बेटियां हैं। संदीप की मां ने मुझे बताया कि संदीप टीवी के सिग्नल नहीं आने की वजह से सिग्नल ठीक करने के लिए छत पर गया। और वहीं से पीछे के जीने से कहीं चला गया। उसके बाद हमने संदीप को काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। फिर हम सिटी कोतवाली गुमशुदगी दर्ज करवाने गए तब लास्ट बार संदीप को मेडिकल कॉलेज की तरफ देखा गया। फिर उसके बाद संदीप का कुछ पता नहीं चल पाया।