शिवपुरी। शिवपुरी जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास फोरलेन पर बीती रात अपने वाहन का टायर बदलते समय चालक को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत होगई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गुंना निवासी ट्रक चालक नीलम उम्र 30 साल पुत्र मांगीलाल लोधा बीती रात मधुर कौरियर का माल लेकर ग्वालियर से इंदौर के लिए निकला था। सतनवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास फोरलेन पर नीलम के ट्रक का टायर पंक्चर हो गया तो वह वाहन का टायर बदलने लगा। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने नीलम के ट्रक में टक्कर मार दी।
घटना में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में मामले की सूचना मृतक के परिजन को दी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया है।