SHIVPURI NEWS- बदरवास में जानवरों को चारा डाल महिला पर बिजली गिरी, मौके पर मौत

Bhopal Samachar
बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम बड़ोखरा से हैं जहां तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई, बताया जा रहा हैं कि महिला गाय व भैंस को चारा डालने के लिए गई हुई थी तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ोखरा के रहने वाले राज भाई पत्नी हरिओम धाकड़ उम्र 35 वर्ष घर के पास में बने टीन शेड में बंधे अपने गाय, भैंसों को चारा डालने गई थी। तभी तेज बारिश के साथ जोरदार आकाशीय बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान चारा डालने गई राज बाई पर आकाशीय बिजली गिर गई। तो रोड़ से निकल रहे लोगों ने देखा तो राज बाई को जमीन पर गिरा हुआ देखा। तब उसे बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।