SHIVPURI NEWS- कुए से पानी भर रहा था युवक, पैर फिसल गया, मृत्यु

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की खोड़ चैकी के ग्राम बक्सनपुर से हैं जहां एक 24 वर्षीय युवक की कुआ में डूबने से मौत हो गईए बताया जा रहा हैं कि पैर फिसने से वह कुएं में जा गिराए और उसे तैरना नही आता था जिसके कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम बक्सनपुर के रहने वाले काजेश पुत्र मुलायम सिंह पाल बीते शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग जब वह बकरी चराने के लिए गया हुआ था तभी काजेश को प्यास लगी तो वह नजदीक में स्थित सिरनाम आदिवासी के कुआ से पानी लेने के लिए गया था। जैसे ही काजेश ने कुआ में से पानी भरने का प्रयास किया तो कुआ किनारे गीली जमीन होने के कारण उसका पैर फिसल गया जिसके चलते वह सीधा कुआ में जा गिरा कि उसकी पानी मे डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक को तैरना नहीं आता था जिस बजह से उसकी मौत हो गई है ग्रामीणों की मदद से जैसे ही घटना का पता चला कि आनन फानन में वह मौके पर पहुचे तब तक तलक काजेश की मौत हो चुकी थी उक्त मामले की सूचना परिजनों ने खोड़ चौकी आकर पुलिस को दी।

सूचना से तत्काल एसआई अंशुल गुप्ता अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुचे जहाँ मृतक युवक के शव को कुआ से बाहर निकाला गया और तत्काल संबंधित युवक के खिलाफ मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में लेते हुए शव कब्जे में लिया और शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है शांत शौभाव बाले जिस चरवाहक की मौत हुई है वह पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़कर दुनिया से आकस्मिक चला गया है।