SHIVPURI NEWS - दिनारा में चोरों को मानसून ऑफर, एक ही रात में चार घरों को टूटे ताले,लाखों का माल गायब

Bhopal Samachar
दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे से मिल रही है कि दिनारा कस्बे मे एक ही रात में चार घरो के ताले टूटे,एक ही रात में चार घरो के ताले टूटने वाली घटना ऐसा लगता है कि दिनारा पुलिस ने चोरो को मानसून ऑफर दिया हो। चारो घरों में से तीन घरों में चोरो ने प्रवेश कर लाखो का माल गायब कर दिया है वही चौथे घर का ताला ही तोड़ सके चोर गृह प्रवेश नहीं कर सके,इस मकान मालिक की किस्मत अच्छी थी।

घर में ही सो रहे थी धनीराम,पत्नि देने गई थी परिक्रमा

दिनारा कस्बे में रहने वाले धनीराम योगी के घर में चोरो ने आज रात प्रवेश किया, बताया गया है कि धनीराम अपने बगीचा में सो रहे थे और उनकी पत्नी गोवर्धन की परिक्रमा देने गई हुई थी साथ ही धनीराम का बेटा गजेंद्र अपने बच्चों के साथ अपने कमरे में सोया हुआ था जिस कमरे में धनीराम की पत्नी होती थी उस कमरे में ताला लगा हुआ था। डेढ़ लाख नगदी सहित एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कान के फूल, नाक की कील को चोरी लिया है।

पति पत्नी गए थे कार्यक्रम में बहार,10 सोना चांदी सहित नकदी गायब

पुराना दिनारा के रहने वाले डीजे संचालक विनोद कुशवाह ने बताया कि बीती रात वह अपनी पत्नी के साथ दतिया, रिश्तेदार की मैरिज एनिवर्सरी में गए हुए थे घर पर माता पिता थे। मेरे कमरे में चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 10 तोला सोना, 750 ग्राम चांदी और घर में रखे करीब 70 हजार रुपये नगदी चुरा ले गए।

बोलेरो खरीदने के लिए रखे थे पैसे

जानकारी के मुताबिक़ बीती रात चोर पुराने दिनारा के रहने वाले शौकत अली के घर में घुसेए शौकत अली की पत्नी ने बताया कि घर में मेरेए बहू के और बेटी के 10 से 12 तोला सोने के जेबरात रखे थे उन्हें चोर चुरा कर ले गए। इसके अतिरिक्त चोर घर में रखे चार से पांच लाख रुपये नगदी कुछ चांदी भी अपने साथ ले गए। बताया गया है कि आज परिवार नई बोलेरो वाहन को घर लाने वाले थे। इसी के चलते लाखों रूपये घर में लाकर रखे गए थे।

बताया गया है कि चोरों ने विजय लिथोरिया के घर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया था लेकिन चोर चोरी की वारदात को इस घर मे अंजाम नहीं दे सके। इधर दिनारा थाना पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग टीम को बुलाकर घटना स्थल पर पड़ताल शुरू कर रखी है।