करैरा। खबर शिवपुरी जिले की एसपी आफिस से मिल रही है कि करैरा थाना सीमा में आने वाले कुठीलामण गाँव में निवास करने वाली एक वृद्ध ने एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार वृद्ध की झोपडी में गांव के 2 लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर आग लगा दी,जिससे झोपडी जलकर राख हो जिसमें 4 लाख का सामान जलकर राख हो गया,करैरा पुलिस ने वृद्ध की सुनवाई नहीं की,इसलिए उसको SP ऑफिस आना पडा।
कस्तूरी लोधी पत्नी सूरज सिंह लोधी उम्र 58 साल निवासी ग्राम कुठीलामण बताया कि हम खेत का काम करते है। हमने अपने कुए पर झोपड़ी बना रखी है जिसमे हमारे जरूरत का सामान रखा रहता है। 18 जून को में और मेरा देवर रामगोपाल लोधी अपना काम निबटाकर शाम को घर आ गए थे।
तभी रात के 12 बजे कुएं के पड़ोसी गोविन्द सिंह और चंदन सिंह ने फोन लगाकर बताया कि तुम्हारी दोनो झोपडियो में आग लग गयी है तुम जल्दी से ज जाओ तब हम अपने परिवार के साथ गांव के सरपंच सहित कुंए पर पहुंचे जब तक हमारी झोपडी और उसमें रखा सामान जल चुका था।
इस आगजनी में पानी वाली लेजम, 5 सोलर प्लेट और 50 प्लासटिक के पाईप व लकड़ी की गाड़ी का समान जलकर राख हो गया जिसकी किमत लगभग 4 लाख रूपए हैं। मेरे द्वारा पता करने पर पता करने पर पता चला था कि कुए पर शाम के समय घटना के पूर्व गांव के सुखदेव पुत्र पहलाद लोधी एवं महेन्द्र पुन जलाल लोधी आये थे और झोपड़ी के आस पास जर शराव पी रहे थे। इन्ही लोगो ने झोपडी मे आग लगाई हैं इन लोगो से पुरानी दुश्मनी चल रही है। करैरा थाने में इस मामले की रिपोर्ट कराने गए तो पुलिस ने नहीं सुनी इसलिए शिवपुरी एसपी साहब के यहां आना पडा।