SHIVPURI NEWS- 8 साल का प्यार रह गया था अधूरा, 1 महीने पहले ही हुई थी शादी:पति को दौड प्रेमी के साथ भागी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसके सुनकर आपने होश उड़ जायेंगे। मामला हैं प्रेम प्रसंग काए जहां आज अपने प्रेमी के साथ एसपी आफिस आई प्रेमिका, प्रेमिका की शादी आज से करीबन 1 महिने पहले हो गई थी। जिसके बाद उसने उसका पति काफी परेशान करने लगाए उसके बाद प्रेमिका अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाई आई।

घरवालों को चल गया था पता, इसीलिए कर दी थी शादी मामला शिवपुरी शहर की पुरानी शिवपुरी और बड़े बाजार का हैं जहां पर दो प्रेमी और प्रेमिका रहने थे। हम 8 साल पहले की बात करते हैं जहां वह दोनों प्रेमिका और प्रेमी एक दूसरे से बहूत प्रेम करते थे। जिसके बाद प्रेमिका के घरवालों को इस बात की खबर लगी। कि हमारी बेटी किसी लड़के से बात करती हैंए जिसके बाद हमने पता किया कि वह लड़का कौन हैं।

तथा घरवालों के सामने लड़के का नाम व पता निकलकर आया तो घरवालों ने लड़की को बहुत समझाया कि इस लड़के से बात करना बंद कर दें। लेकिन लड़की अपने प्रेमी के लिए पागल थीए उसने बात करनी नहीं छोड़ी। और उधर प्रेमी का भी वहीं हाल था वह भी अपने प्यार से बात करना नहीं छोड़ सकता था। इस पागल पने को देखते हुए लड़की के घरवालों ने लड़की की जबरदस्ती किसी दूसरे लड़के से शादी कर दी।

शादी के बाद पति करने लगा प्रताड़ित, इसीलिए भाग आई नवविवाहिता भाग आई प्रेमी के साथ
जिसके बाद प्रेमिका को उसका पति मारने पीटने लगा। और उससे कहता थाए कि चल मेरे पैर दबा तुझे 10 रूपये दूंगा। और लड़की को वह करना पड़ता था। तथा लड़की को वह हाथ में जला देता थाए और उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर नवविवाहित ने अपने पति को छोड़करए प्रेमी के साथ भाग आई।

8 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, आज हुई वापसी
पुलिस अधीक्षक के पास आकर पूरी घटना बताई नवविवाहिता ने कि सर मैं जिससे प्रेम करती थी। उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन मेरे घरवालों ने जबरन मेरी शादी किसी अंजान युवक से करवा दी। जिसके साथ मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। और अब मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूंए प्रेमी भी उसे अपने साथ रखने के लिए राजी था।