SHIVPURI NEWS- मामा के यहां जा रहे तीनों भाई बहनों में डंपर ने मारी टक्कर, बड़ा भाई गंभीर घायल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक चालक व दो बाइक सवार गिर गये। जिसमें बाइक चालक का एक पैर फैक्चर हो गया। और दोनों बाइक सवारों के यहां मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पड़ोदा चिलावद गांधी काॅलोनी थाना तेंदुआ के रहने वाले राजश आदिवासी पुत्र ब्रजमोहन उम्र 18 साल अपनी बाइक से अपने मामा के यहां जा रहा था। तभी रास्ते में करीबन सुबह 11 बजे चिलावद पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, इस टक्कर में राजेश का छोटा भाई व बहन के यहां मामूली चोंटे आई हैं तथा राकेश का एक पैर फैक्चर हो गया। तीनों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज जारी हैं।