शिवपुरी। जिले में कार्यरत 64 दिव्यांग शिक्षकों और हाल ही में जिले से स्थानांतरित हुए संभाग में पदस्थ 11 दिव्यांग शिक्षकों के फिर से मेडिकल बोर्ड पर परीक्षण होंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और संकुल प्राचार्य को नोटिस जारी कर कहा है कि 30 जून तक नोटिस की तामील कराएं और सिविल सर्जन को भेजी सूचना में उन्होंने 3,4, 5 जुलाई को इनके मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की बात कही है।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर द्वारा जारी किए गए 64 दिव्यांग शिक्षकों को 30 जून से पहले नोटिस मिल जाए] इसकी जिम्मेदारी संकुल प्राचार्य और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की लगाई गई है] ताकि किसी भी तरह से आनाकानी न हो। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि वह मेडिकल बोर्ड के समक्ष निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होते हैं तो फिर उनकी नियुक्ति स्वतः ही निरस्त मान ली जाएगी। जारी किए गए नोटिस में 64 दिव्यांग शिक्षक शिवपुरी के विभिन्न शालाओं में शामिल हैं।
जबकि शिवपुरी से स्थानांतरित होने वाले 11 शिक्षकों में भिंड में एक] दतिया में एक, ग्वालियर में 3, मुरैना में 5 और श्योपुर में 1 अब से कुछ समय पहले स्थानांतरित होकर पहुंच चुके हैं। यहां के डीईओ को भी इन दिव्यांग शिक्षकों के मेडिकल बोर्ड से पुनः जांच कराकर प्रमाण पत्र जारी करने का हवाला दिया गया है।