KUNO NATIONAL PARK में टेरिटरी के लिए चीेतो के 2 ग्रुपों में आपसी भिड़ंत, अग्नि चीता घायल, इलाज जारी

Bhopal Samachar
भोपाल। शिवपुरी जिले के पडोसी जिले श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में आजाद चीता में टेरिटरी के लिए आपसी भिड़ंत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह भिड़ंत चीतों के 2 ग्रुपों में हुई है। इस भिड़ंत में अग्नि चीता घायल हुआ है। घायल अग्नि का इलाज जारी है,लेकिन डॉक्टरों ने अग्नि चीते की हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं की है कि उसे कितनी और कहां चोट लगी है और कब तक स्वस्थ होगा,वही वायु चीता भी मामूली रूप से घायल हुआ वह स्वस्थ है। अग्नि और वायु वही चीते है उन्होंने एक चीते पर हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।  

बताया जा रहा है कि जंगल में अग्नि और वायु एक साथ रहते हैं। उधर, गौरव और शौर्य भी सगे भाई हैं, जो हमेशा एक साथ दिखते हैं। नामीबियाई चीते गौरव और शौर्य मस्त रहने वाले चीते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से लाए गए अग्नि और वायु ज्यादा तेज तर्रार हैं। वह अपने इलाके में किसी का भी दखल या मूवमेंट बर्दाश्त नहीं करते।

बीते मंगलवार को चीतों का आमना-सामना हो गया। हर बार की तरह अग्नि और वायु ने गौरव और शौर्य पर अटैक कर दिया। गौरव और शौर्य ने जवाब दिया तो अग्नि चीता घायल हो गया। वायु को हल्की चोट आई है। बता दें, यह वही अग्नि और वायु है, जिन्होंने पूर्व में हमला कर एक चीते को गंभीर रूप से घायल कर दिया था' जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

अग्नि और वायु क्वारंटाइन बाड़े में भी साथ

सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि वायु को मामूली चोट आई है। उसे ज्यादा दिक्कत नहीं है। फिर भी उसे अग्नि के साथ क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है। अग्नि और वायु चीते हमेशा साथ रहते हैं। शिकार को भी मिल बांट कर खाते हैं। जब भी किसी और जानवर से टकराव होता है तो दोनों मिलकर उस पर अटैक करते हैं। इसलिए इन दोनों चीतों को बाड़े में साथ रखा गया है।

गौरव और शौर्य पर भी रख रहे निगरानी

घायल अग्नि चीता डॉक्टरों की निगरानी में है। वह कब तक स्वस्थ होगा, यह डॉक्टर अभी नहीं बता पा रहे हैं। गौरव और शौर्य चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जो अभी भी खुले जंगल में हैं। उन पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।