SHIVPURI NEWS- पाइपलाइन देने के बहाने 26 आदिवासियों के खाते से उड़ाए किसान सम्माननिधि के रुपए

Bhopal Samachar
बदरवास। शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आदिवासियों को लगातार फ्रॉड गैंग द्वारा  शिकार बनाया जा रहा है.

मामला बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामनटूक पंचायत की आदिवासी बस्ती दोहाई टैटाई में 26 आदिवासियों को खेती करने के उद्देश्य से ग्राम में पहुंचकर पाइप लाइन दिलाने के नाम पर उनके आधार कार्ड लिए एव डिवाइस के माध्यम से फिंगर भी लगवा लिए भोलेभाले आदिवासी इनके झांसे में आ गए और ग्राम दोहाई टैटाई के 26 आदिवासियों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की जो राशि आई वह उनके खातों से गायब हो गई.

उन्हें पता जब चला जब वह किसान सम्मान निधि की 2 हजार  राशि निकालने आए तो आहरित हो गई इसके बारे सभी आदिवासी बदरवास थाने में आकर उनके द्वारा उनके खातों में हुए फ्रॉड के मामले को लेकर शिकायत की गई बदरवास पुलिस ने उक्त आदिवासियों का शिकायती आवेदन लेकर  जांच में लिया है.

इन आदिवासियों के खातों से फ़्रॉड कर निकाली गई राशि

बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दोहाई टैटाई के रामदयाल आदिवासी,रघुराज आदिवासी,हरिवासी आदिवासी,रामचरण आदिवासी,अर्जुन आदिवासी,प्रकाश आदिवासी,भरोषी आदिवासी,फूल सिंह आदिवासी,अमरसिंह आदिवासी,जानकी बाई आदिवासी,सानिता आदिवासी,चिंजा आदिवासी,अमोल सिंह आदिवासी,धनीराम आदिवासी,भवानी आदिवासी,भागीरथ आदिवासी के अलाबा 10 अन्य आदिवासी है

क्या कहते है जिम्मेदार
मामला।सज्ञान में आया है आदिवासियों की शिकायत के आधार पर उनकी जाच की जा रही है जो दोषी है उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी.
सुनील खेमरिया
थाना प्रभारी बदरवास