शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बारिश का दौर शुरू हो चुका है जीवन दायिनी बारिश खेतो में अमृत का काम कर रही है वही मानवीय लापरवाही के कारण जनहानि भी बन रही है। जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 2 हादसे हुए है जिसमें एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई वही एक मकान की दीवार गिरने के कारण पति पत्नि घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती है।
मानवीय भूलः डेढ साल के मासूम की मौत
शहर के ग्वालियर बायपास क्षेत्र में बुधवार की दोपहर घर के बाहर बारिश में नहा रहा डेढ़ साल का बालक नाली में गिर गया और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। कौशल उम्र डेढ साल पुत्र नरेंद्र कुशवाह निवासी भारतीय विद्यालय के सामने ग्वालियर बायपास शिवपुरी बुधवार की दोपहर 1 बजे घर के बाहर खेल रहा था। बारिश बंद होने के बाद परिजनों ने देखा तो कौशल नजर नहीं आया। आसपास तलाश तो घर के पास नाली में मृत हालत में मिला। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया।
बदरवास में मकान की दीवार गिरी: 2 घायल
बदरवास नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले बारई मार्ग स्थित कुशवाह मोहल्ला में अचानक तेज बारिश होने के एक मकान की निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गईै। बताया जा रहा है कि
अरविंद कोरी का मकान बन रहा था और इसमें पति पत्नी गंगाबाई पत्नी इमारत कोरी एव पति इमरत कोरी पिता परशु कोरी निवासी एजबारा जो कि मकान बना रहे थे मकान बनाते समय तेज बारिश आ गई तो वे त्रिपाल लगाकर उसी में छिप गए, लेकिन तेज बारिश होने के कारण उक्त मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई जब दीवार गिरने की आवाज आई तो अड़ोस पड़ोस में रह रहे लोगों ने तत्काल पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला एवं तत्काल के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया
..
.मामला सज्ञान में आया है पटवारी को भेजकर मौके पर पड़ताल करा रहे है जो भी मदद होगी वह की जाएगी
अरुण गुर्जर
तहसीलदार बदरवास