SHIVPURI NEWS- साधु वेष धारण कर फरारी काट रहा था भरत कुमार, 18 साल से था फरार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे युवक भरत कुमार पुत्र ठाकुरलाल धानुक निवासी ग्राम धौलागढ़ को 18 साल बाद साधु वेशभूषा में पकड़ा है। फरार वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम व पहचान छिपाकर राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित एक मंदिर में रह रहा था। गांव आने का पता चला तो पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। आधार कार्ड में युवक ने अपने पिता का नाम हटवा दिया और जाति महात्यागी लिखवा लिया।