SHIVPURI NEWS- मंदिर की भूमि और सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, शिकायत पर की 1 दर्जन से अधिक के साथ मारपीट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर कलेक्टर जनसुनवाई से मिल रही है। जहां आज 1 दर्जन से अधिक कॉलोनीवासी इकट्ठा होकर सरकारी जमीन और मंदिर पर दबंग ने कब्जा कर बेचा दिया शिकायत की तो सभी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। उचित कार्यवाही कर कब्जे की भूमि को आक्रमणकारियों से मुक्त करा कर पार्क बनाये जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड पर कृष्णा नगर में चांद वाली माता मंदिर के पास सरकारी जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। तथा उस जमीन को बेचा जा रहा है। कब्जा करने वाले का जब कालोनीवासियों ने 181 पर शिकायत की तो 1 दर्जन से अधिक लोगों के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिए साथ ही क्रॉस मामला दर्ज कराकर ऐसे लोगों के नाम लिख दिए गए जो मौके पर मौजूद नहीं थे। कॉलोनी वाले आज शिवपुरी कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।

दीपक शर्मा ने बताया की चांद वाली माता मंदिर पास सरकारी भूमि पर दीगोद के रहने वाले केके अवस्थी के द्वारा कब्जा टपारिया बना ली गई है। उस जमीन पर प्लॉट काटे जा रहे है। 17 जून को इसकी शिकायत नगर पालिका सहित 181 पर भी की गई थी। शिकायत पर कृष्णकांत अवस्थी व उसके बेटे दुष्यंत अवस्थी, अवधेश अवस्थी, देवेंद्र रावत और लव कुश के द्वारा प्रदीप बाजपेई,दीपक शर्मा, ममता वाजपेई के घर में घुसकर 17 जून की रात को मारपीट कर दी। कॉलोनी वासियों के द्वारा कलेक्टर से मांग करते हुए बताया की इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। साथ ही सरकारी जमीन पर पार्क बनाया जाए।