SHIVPURI NEWS- करैरा पुलिस ने पकड़ी 2 लाख 25 हजार की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Samachar
करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने एक बार फिर स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि करैरा थाना पुलिस एक माह के भीतर 2 लाख रुपए की स्मैक जब्त कर चुकी है।

करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार गल्ला मंडी के पीछे स्मैक बेच रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम को पहुंचाया गया था। जहां पुलिस टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 15 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया।

पुलिस पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम विवेक यादव पुत्र पवन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम कारोठा दूसरे ने अवनीश यादव पुत्र उधम सिंह यादव उम्र 19 साल निवासी कारोठा बताया था। दोनों आरोपियों के पास से 2 लाख 25 हजार रुपए की कीमत की 15 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक बाइक को बरामद किया है।