SHIVPURI NEWS- पति का चल रहा हैं एक्स्ट्रा लव अफेयर,विरोध किया तो प्रेमिका ने धुन दिया पत्नी को

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक विवाहिता पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि मेरा पति मुझ पर बहुत शक करता हैं, मैं कहीं भी जाती हूं। तो वह मेरे पीछे पीछे चला आता हैं, और उसका अफेयर किसी दूसरी युवती से चल रहा हैं। मैंने पति से मना किया तो उसकी प्रेमिका ने मेरे साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम इंदरगढ़ थाना सुभाषपुरा की रहते वाली मालती आदिवासी ने बताया कि मेरी शादी 5 साल पहले दीपक आदिवासी शिवपुरी से हुई थी। जिसके बाद मुझे एक बेटा पैदा हुआ। और शादी से ही मेरा पति मुझे परेशान करता आ रहा हैं। मुझपर बहुत शक करता हैं, कहता हैं कि तू दूसरा पति बनाना चाहती हैं। अगर ऐसा हैं तो मेरे घर से निकल जा, और मेरे साथ बहुत मारपीट करता हैं। कभी कभी शराब पीकर मारपीट कर देता हैं। वह मुझे इस तरीके से मारता हैं कि मरने में कोई कमी नहीं छोड़ता।

पति का हैं एक्सट्रा लव अफेयर, पति की प्रेमिका ने की थी मेरी मारपीट
मालती ने बताया कि मेरे पति का गोपालपुर की रहने वाली एक युवती के साथ अफेयर चल रहा हैं, मैंने पति से कईयों बार मना किया लेकिन वह नहीं मानता और एक बार तो मेरे पति की प्रेमिका ने मेरे साथ घर आकर मारपीट की हैं। और मेरा पति अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। जिसके बाद से मुझे आज भी वह परेशान करता हैं, मैं यह चाहती हूं, कि वह मुझे छोड़ दें।

और अभी मैं अपने पिता के यहां रह रही हूं, मेरे पति ने मुझे घर से भगा दिया हैं। और पति पिछले 7 महीनों से ज्यादा परेशान कर रहा हैं। मैंने भरण पोषण का केस भी लगाया हैं पति के ऊपर लेकिन अभी तक मुझे कोई राशि नहीं मिली है, मेरा एक बेटा है, मैं क्या करूंगी। मैं बहुत परेशान हूं, इसलिए जल्द से जल्द कोई कार्यवाही की जाये और मुझे न्याय दिलाया जाये।