SHIVPURI NEWS- विशाल कैंसर परीक्षण शिविर, नि:शुल्क होगी मैमोग्राफी और बायोप्सी जांच,पढिए पूरी जानकारी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कैंसर परीक्षण एवं निदान के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही तथागत फाउंडेशन व गायत्री परिवार शिवपुरी द्वारा कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर के सहयोग से निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर का आयोजन स्थान बेटू गारमेंट (वीरा सेठ ) परिसर बस स्टैंड के पास बदरवास जिला शिवपुरी में दिनांक 28 मई 2023 रविवार को समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेष सहयोगी रमेश चंद्र अग्रवाल वीरा सेठ (बेटू गारमेंट्स) बदरवास हैं।

उपरोक्त कैंसर जांच शिविर में प्रदेश के ख्याति नाम कैंसर चिकित्सक एवं कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर के डॉक्टर बी.आर. श्रीवास्तव एवं उनकी टीम जिसमें डॉक्टर गुंजन श्रीवास्तव मैम ,डॉ. रजत लोहिया, डॉ. सीमा शिवहरे, डॉक्टर सुहास एवं डॉ. नीति अग्रवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर) मेडिकल कॉलेज मौजूद रहेंगे।

उपरोक्त शिविर में मैमोग्राफी, बायोप्सी ,एफएनएसी टेस्ट व पैप स्मीयर आदि जांच निशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर की जावेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र चौधरी और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया करेंगे

यदि किसी व्यक्ति या महिला के शरीर में उपरोक्त लक्षण जैसे शरीर में घाव हो या फोड़ा जो कि भरता ना हो ,महिलाओं में अनियमित महावारी आना, लगातार अपच या खाना निगलने में कठिनाई होना, शरीर में तिल या मस्से के आकार में परिवर्तन होना, स्तन या किसी भी हिस्से में गांठ होना ,मुंह खोलने में तकलीफ य मुंह के अंदर सफेद या लाल छाले होना, आवाज में परिवर्तन य ना रुकने वाली खांसी ,मल मूत्र विसर्जन की क्रिया में परिवर्तन जैसे लक्षण मौजूद हो तो वह इस शिविर में आकर अपनी जांच करा सकते हैं एवं कैंसर उपचार या ऑपरेशन में सलाह प्राप्त कर सकते हैंl

उपरोक्त जानकारी देते हुए तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया व डॉ पी. के .खरे एवं रमेश जी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त शिविर का लाभ अशोकनगर गुना ,बदरवास, कोलारस एवं रन्नौद क्षेत्र के आसपास के लोग उठा सकते हैं। यह कैंप पूर्णत: निशुल्क हैl

लवलेश जैन की ओर से आएगी मैमोग्राफी मशीन

तथागत फाउंडेशन के द्वारा बदरवास में 28 मई को आयोजित होने वाले कैंसर के परीक्षण शिविर में शिवपुरी के प्रसिद्ध व्यवसाई और नक्षत्र होटल & गार्डन के संचालक रितेश जैन एवं लवलेश जैन चीनू के द्वारा चलित मैमोग्राफी मशीन अपने दिवंगत भाई दीपेश जैन की स्मृति में इस कैंप के लिए बुलाई गई है । इस मैमोग्राफी मशीन के द्वारा स्तन कैंसर की जांच मौके पर ही संभव है यह चलित मैमोग्राफी मशीन कोलारस क्षेत्र में पहली बार आ रही है। लवलेश जैन के द्वारा तथागत फाउंडेशन को दिए गए इस सहयोग से 30 महिलाओं की निशुल्क मैमोग्राफी संभव हो पाएगी।
G-W2F7VGPV5M