SHIVPURI NEWS- खनियाधाना पुलिस ने की चोरी की 5 बाइक बरामद, चोर गिरफ्तार—यह है नंबर आपकी तो नही

NEWS ROOM
खनियाधाना।
खनियाधाना पुलिस ने बीते रोज चोर से चोरी पांच मोटर साईकिल बरामद कराने में सफलता प्राप्त की हैं। एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा ( रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में बीते रोज कॉम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी मोहन यादव पुत्र पप्पू यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम हरतौन मजरा देवरा थाना मायापुर के घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखी हुई। बेलबावड़ी तिराहा मे चोरी की मोटरसायकिल बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़ा है।

पुलिस को मुखबिर द्वारा बताए स्थान बेलबावड़ी तिराहा में पहुचा तो एक व्यक्ति बेलबावड़ी तिराहा में खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहन यादव पुत्र पप्पू यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम हरथौन थाना मायापुर का होना बताया मोहन यादव के मकान को चैक किया गया।

पुलिस को इस मकान में 1 एक मोटर साइकिल काली स्पेलेण्डर जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAR077JHK04671 कीमती 70,000 रुपये

02. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA11ATF9L37540 जिसकी कीमत 70,000 रुपये है ।

03. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAR052J9H16821 जिसकी कीमत 70,000 रुपये

04. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA11ATF9G03517 जिसकी कीमत 70,000 रुपये

05. एक मोटरसायकिल टी.व्ही.एस.कम्पनी का स्टार सिटी लाल रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MD625CF10F1N69809 जिसकी कीमत 70,000 रुपये है

कुल पांचो मोटर साइकिलो की कीमत 3,50,000 रुपये मोटर साइकिले रखी मिली आरोपी मोहन यादव पप्पू यादव उम्र 30 साल निवसी ग्राम हरथौन मजरा देवरा थाना मायापुर जिला शिवपुरी से इस्तगासा क्रमाक 03/2023 धारा 41(1)(4),102 जाफौ. 379 ताहि. का कायम कर जांच मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपी गणो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है आरोपीगणो के विरूधद् इस्तगासा क्रमाक 03/2023 धारा 41(1)(4),102 जाफौ. 379 ताहि. का कायम कर जांच मे लिया गया।
G-W2F7VGPV5M