SHIVPURI NEWS- भाजपा ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गांव घर घर चलो अभियान, किसान संवाद कार्यक्रम

NEWS ROOM
शिवपुरी।
देश में ईमानदारी के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब लोगों के लिए काम कर रही है। पक्का मकान, घेस कनेक्शन, शौचालय और एक बत्ती कनेक्शन की व्यवस्था भाजपा सरकार ने की है। यह बात भाजपा के महामंत्री सोनू बिरथरे ने गांव—गांव चलो, घर—घर चलो अभियान एवं किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोदरी, ढगोसा, रूपापुरा, ककरई, बेवलपुर में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

महामंत्री बिरथरे ने कहा कि सरकार से हम क्या अपेक्षा करते थे ज्यादा से ज्यादा रोड बनवा दे, अस्पताल, स्कूल बनवा दे यह तो आपने कभी कल्पना नहीं की होगी कि लड़की का विवाह सरकार कराएगी, बहनों के खातों में 1 हजार रुपए सरकार डालेगी, किसानों के खातों में 10 हजार रुपए डालेगी, फ्री बिजली कनेक्शन, शौचालय और पक्के मकान बनाकर देगी। कार्यक्रम में महामंत्री व पोहरी विधानसभा प्रबंध समिति के संयोजक पृथ्वीराज जादौन ने कहा कि हमें याद है जब कांग्रेस की सरकार थी हम पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे के साथ चुनाव—प्रसार में आते थे उस समय जब गाड़ी चलती थी तो धूल उड़ती थी लेकिन आज स्थिति है कि गाड़ी चलती है तो धूल नहीं उड़ती। 

इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया,शैलेंद्र शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, सरपंच हाकिम यादव, विजय सिंह यादव, सरपंच साहब सिंह, दिलीप यादव, कार्यालय मंत्री नीरज रावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, पोहरी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मंत्री विनोद मडेनिया, शिवपुरी जनपद उपाध्यक्ष परमजीत रावत, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र यादव, ग्रामीण जन सहित भाजपा कार्यकर्ता तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M