SHIVPURI NEWS- पार्क के पिंजरे में कैद मां बलारी: नाराज महंत ने लिखी सीएम शिवराज का चिठ्ठी,कहा संघर्ष होगा

NEWS ROOM
शिवपुरी।
माधव नेशनल पार्क में स्थित बलारी माता मंदिर के महंत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम शिवपुरी एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बलारी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए मार्ग को खोले जाने की मांग की है। बता दें कि माधव नेशनल पार्क में तीन बाघों के आने के बाद माधव नेशनल पार्क में स्थित बलारी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई है। रोक के बाद पार्क प्रबंधन और मंदिर प्रबंधन के बीच अब तक कई तकरार हो चुकी है।

मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

बलारी माता मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। महंत ने ज्ञापन में लिखा है कि मुख्यमंत्री जी आप धर्म में आस्था रखने वाले और धर्म के रास्ते चलने वाले मुख्यमंत्री हैं, लेकिन शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा पशु संरक्षण के नाम पर धार्मिक आस्था का दमन करने का मन बना लिया गया है। माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा माधव नेशनल पार्क के करई गेट से श्रद्धालुओं को मंदिर तक नहीं जाने दिया जा रहा है, जबकि हर रोज सैकड़ों लोग मंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, उनकी आस्था के साथ पार्क प्रबंधन के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को पूर्णता ही बंद करके रखा हुआ है। ऐसे में पार्क प्रबंधन ने कोई भी विकल्प सोचने से भी इनकार कर दिया है।

मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 7 दिनों के भीतर इस समस्या का स्थाई हल निकालने की मांग की है। महंत ने सौंपी गई ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर हल नहीं निकलता है, तूने संघर्ष के लिए बाध्य भी होना पड़ सकता है, इसके लिए वह अपने प्राण भी निछावर कर सकते हैं।

पांडव काल से है प्राचीन मंदिर

मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने बताया कि बलारी माता का मंदिर पांडव काल से है पांडवों ने 12 वर्षीय वनवास काल के द्वारा इसे प्रतिष्ठित किया था तभी से यह माता का मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बना हुआ है। ऐसे में माधव नेशनल पार्क के पार प्रबंधन द्वारा रास्ता रोककर हजारों श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M