शिवपुरी रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल, बढ़ेगी सुविधाएं- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भोपाल मंडल पर साल 2022-23 के लिए गठित मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की दूसरी बैठक बुधवार को मंडल कार्यालय हबीबगंज में रखी गई।

मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि भोपाल मंडल पर 15 स्टेशन हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा,गंजबासौदा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़ एवं शाजापुर को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नामित किया है।

योजना के तहत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए साइनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं आदि का विकास किया जाएगा। सदस्य विष्णु अग्रवाल ने ग्वालियर से भोपाल वाया शिवपुरी-गुना-बीना होकर रात्रिकालीन नई ट्रेन चलाने व दक्षिण भारत के लिये नई दिल्ली से बेंगलुरु के मध्य वाया ग्वालियर गुना-बीना होकर नई ट्रेन चलाने आदि सुझाव दिए। सुनील आचार्य ( श्रीवास्तव) ने ग्वालियर - भोपाल - ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने एवं रेलवे भूमि से कब्जा को हटाने की बात रखी।
G-W2F7VGPV5M