Shivpuri News- आंगनबाडी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाडी की अनंतिम सूची जारी, यहां करे अपत्ति

Bhopal Samachar
शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर जिला शिवपुरी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गतदिवस आयोजित चयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अनंतिम सूची प्रकाशित की गई हैं।

महिला बाल विकास अधिकारी रविरमन पाराशर ने बताया कि 08 स्थानों पर चयनित एवं प्रतीक्षारत आवेदकों के नाम की सूची जारी की गई है। उनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम पंचायत पीपलखाड़ी के केन्द्र खोडबावडी के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती राधा आदिवासी, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती अंकिता तोमर, ग्राम पंचायत सोन्हर के केन्द्र काशीपुर सोन्हर.02 के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती लली जाटव, प्रतीक्षारत अवेदिका मनीषा जाटव, ग्राम पंचायत टोरियाखुर्द के केन्द्र टोरियाखुर्द.01 के लिए चयनित आवेदिका आशा अहिरवार, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती आशा जाटव का अनंतिम चयन किया गया है।

इसी प्रकार मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम पंचायत सीहोर के केन्द्र कालाखेत;सीहोरद्ध के लिए चयनित आवेदिका कुण्हेमा जाटवए प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती नैन्सी करौठिया का अनंतिम चयन किया गया है तथा आंगनवाड़ी सहायिका हेतु ग्राम पंचायत करही के केन्द्र करही01 के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती लक्ष्मी वंशकारए प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती नीलम जाटवए ग्राम पंचायत समोहा के केन्द्र समोहा03 के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती कल्पना लोधी, प्रतीक्षारत आवेदिका कुण्प्रियंका पाठक, ग्राम पंचायत नयागांव के केन्द्र हरिजन बस्ती नयागांव के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती पूजा जाटव, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती वर्षा बघेल तथा ग्राम पंचायत मगरौनी के केन्द्र क्रमांक वार्ड.09 मगरौनी के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती अंजली राजपूत, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती रूमाली प्रजापति का अनंतिम चयन किया गया है।

उक्त अनंतिम सूची के विरुद्ध दावे आपत्तियां मय साक्ष्यों के 7 फरवरी तक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जाएंगे। बिना साक्ष्य एवं निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा अंतिम चयन मान्य किया जाएगा।