Shivpuri News- पांच दिन से लापता अधेड का शव मिला खेत की झाड़ियों में, कोए नोंच रहे थे शव को

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सिंगराई गांव से आ रही हैं जहां गावं में 5 दिन से लापता अधेड़ का शव खेत में मिला। शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 55 साल के मृतक हरीराम धाकड़ के भार्ड लालाराम धाकड़ ने बताया कि पांच दिन से उसका भाई हरिराम घर से लापता हुआ था। हरिराम तलाश में पूरा परिवार जुटा हुआ था। चूंकि हरिराम खेत से लापता हुआ था रिश्तेदारों के यहां भी नहीं पहुंचा था। इसलिए हरिराम की तलाश खेत और आप.पास के गांव में कर रहे थे। आज हरिराम के खेत के पास वाले खेत की झाड़ियों में कौए उड़ते हुए दिखाई दिए जब सभी ग्रामीणों ने जाकर देखा तो हरिराम की लाश पड़ी हुई थी। शव को कौए द्वारा नोंचा जा रहा था। मौके से सूचना कोलारस थाना पुलिस को दी गई थी।

बाबा से दोस्ती यारी, बाबा भी है लापता

मृतक हरिराम के बेटे मस्तराम धाकड़ ने बताया कि उसने अपने पिता को आखिरी बार 29 नवंबर को दोपहर के समय देखा था। उसके पिता खेत के पास एक टपरिया बना कर रह रहे पवन बाबा के साथ अक्सर समय व्यतीत करते थे। उसके पिता शराब के शौकीन थे। वह और पवन बाबा दोनों शराब पीते थे। पिता के लापता होने के बाद पवन बाबा का भी पता नहीं है। उसे भी काफी ढुंढा लेकिन बाबा का भी कोई सुराग नहीं लगा है।

शराब पीकर करता था गाली गलौज

मस्तराम ने बताया कि उसके पिता शराब की नशे में किसी के साथ भी गालीगलौज कर देते थे। हालांकि उनका अब तक किसी से झगड़ा नहीं हुआ था। वह ज्यादातर समय खेत पर ही काटते थे। खेत पर रात में रुक भी जाया करते थे। 29 नवंबर की शाम उन्हें खाना पहुचाया थाए उस समय वह नहीं मिले थे। पिता के खाने को खेत पर बनी टपरिया में रख दिया था। सुबह खाना जस की तस मिला इसके बाद पिता की तलाश शुरू कर दी थी और आज पिता का शव पड़ोसी के खेत मे पड़ा हुआ मिला।

कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि हरिराम का शव मिला है। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने पवन नाम के एक बाबा पर शक जाहिर किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।