पिछोर। खबर जिले के पिछोर नगर की कृषि मंडी में एक ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। देखते ही देखते ट्रक से ऊंची.ऊंची आग की लपटे उठने लगी। इस घटना से ट्रक में रखी लाई और खाली बारदाना जलकर खाक हो गया। पिछोर थाना पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार के पिछोर निवासी शौकत खान का ट्रक शुक्रवार की रात झांसी से लाई और खाली वारदाना लेकर पिछोर मंडी पहुंचा था। इसी क्रम में शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से ट्रक में आग भड़क गई। ट्रक धूं.धूं कर जलने लगा, मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई फायर बिग्रेड ने आकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ट्रक में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का ये वीडियो शनिवार शाम सामने आया
बताया जा रहा है कि ट्रक में दो लाख रुपये का सामान जल कर खाक हो गया है। ट्रक में आग लगने की जानकारी सबसे पहले ट्रक में सो रहे चालक को लगी और उसी ने ट्रक में आग लगने की जानकारी पुलिस को दी।