शिवपुरी। खबर पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव पिपरौदा आलम से आ रही हैं कि पिपलौदा गांव की बेटी अपनी ससुराल अशोकनगर अपनी ससुराल से पिछले 2 माह से गायब हैं। गायब हुई विवाहिता की गुमशुदगी की रिर्पोट अशोक नगर कोतवाली में गायब हुई विवाहिता के ससुर ने दर्ज कराई हैं।
जानकारी के अनुसार जयंती लोधी पत्नी बंटी लोधी उम्र 22 वर्ष अपनी ससुराल अशोकनगर से बिना बताए दिनाँक 07 अक्टूबर 2022 कहीं चली गई है जिसका अब तक कहीं पता नहीं चला है करीब दो माह होने जा रहे है। महिला के पिता द्वारा पुलिस को महिला के गुम होने की सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने दिनाँक 13 अक्टूबर 2022 को गुम इंसान क्रमांक . 84 ध् 22 के तहत महिला की गुमशुदगी का प्रकरण पंजीबद्ध करके गुमशुदा महिला की तलाश करने के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी हैं।
जयंती लोधी के पिता लखन लोेधी का कहना है कि गुमशुदा पुत्री जयंती लोधी के घर से गायब होने की सूचना उनके ससुराल वालों से तब मिली जब उन्होंने अपनी पुत्री से फोन पर बात करवाने को कहा उनके अनुसार यदि गुमशुदा की ससुराल में उन्होंने यदि फोन करके जानकारी नही ली होती तो उनको उनकी पुत्री के गायब होने की सूचना शायद ही प्राप्त होती। वही जयंती लोधी को कही देख जाने पर इन नंबरो पर आपक संपर्क कर इस परिवार की मदद कर सकते हैं . 7067925939 ए 9753113976