घर खर्च के लिए बहू ने ससुर से मांगे पैसे, तो ससुर ने बहू पर बरसाई लाठियां- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से आ रही हैं जहां बहू ने अपने ससुर से घर खर्च के लिए पैसे मांग तो ससुर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहु पर लाठियां बरसा दी। सास बहू को बचाने आई तो ससुर ने उसे भी पीट दिया। सास बहू दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बहू विनीता कुशवाह ने बताया कि मेरा पति अरविंद कुशवाह जेसीबी मशीन चलाता है इसलिए वह अक्सर घर से बाहर रहता है। पति ने एक साल पहले 36 हजार रुपए के बकरे बेचे थे। यह पैसे पति ने मेरे ससुर को रखने दे दिए थे। घर का राशन खत्म हो चुका था पति भी काफी दिनों से घर नहीं आया था। पति ने पुराने पैसे याद दिलाते हुए ससुर से पैसे ले कर काम चलाने की बात कही थी।

बहू विनीता का कहाना है कि मैने पति के कहे अनुसार बीती रात अपने ससुर गोपाल से कुछ पैसों की मांग करने गई थी। उसका ससुर और उसका दोस्त जगदीश बैठकर शराब पी रहे थे मैने जब अपने ससुर से पैसे मांगे तो वह भड़क गए और ससुर ने लाठियां भांजना शुरू कर दी। इसमें मेरे ससुर का साथ उसके दोस्त जगदीश ने भी दिया। मुझे बचाने आई सास के साथ भी दोनों ने मारपीट कर दी। पड़ोसियों ने जैसे तैसे बचाया। पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से मुझे और मेरी सास को जिला अस्पताल पहुंचाया।

बेटा बोला नशे में उड़ा दिए पैसे, स्मेक का नशा करते हैं पिता

पत्नी और मां की पिटाई की सूचना मिलते ही अरविंद कुशवाह जिला अस्पताल पहुच गया। अरविंद ने बताया कि मेरे पिता नशे के आदि हैं नशे की यह लत उनके मित्र जगदीश ने डाली है। पिता ने बेचे हुए बकरों के पैसे जगदीश को दे दिए थे। मेरी पत्नी को पैसों की आवश्यकता थी मैने पिता से पैसा मांगने की बात कह दी थी। इसके बाद मेरे पिता और उसके दोस्त ने मेरी पत्नी और मेरी मां की मारपीट कर दी। इसकी शिकायत अब वह करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराएगा।