कोलारस हादसा: इंजीनियर और 4 मजदूर दबे, देर रात रेस्क्यू कर निकला, 1 मजदूर की मौत- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
शिवपुरी जिले में नल जल योजना के तहत कोलारस में सिंध जलावर्धन योजना का काम चल रहा था। शनिवार की रात कोलारस के SPS स्कूल के पास इस योजना के काम को एलएनटी कंपनी कर रही थी,शाम लगभग 7 बजे लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में 4 मजदूर और 1 इंजीनियर काम पाइप जोड़ने का काम कर रहे थे। इन सभी पर मिट्टी अचानक से गिर गई और यह सभी मिट्टी के ढेर में दब गए। कंपनी और प्रशासन के संयुक्त रेस्क्यू कर 4 लोगो को निकाल लिया गया था लेकिन एक मजदूर देर रात तक निकाला गया जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार फोरलेन हाईवे किनारे केपीएस स्कूल के पीछे सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन में फंसी मिट्टी निकालने का कार्य एलएनटी कंपनी के चार मजदूर पीयूष मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ राजस्थानए दिलीप मीणा उम्र 18 वर्ष निवासी राजस्थानए अब्दुल खान उम्र 28 वर्ष निवासी जयपुर विनोद उम्र 20 वर्ष निवास राजस्थान व एक इंजीनियर इंजीनियर अजीत उम्र 42 निवासी महाराष्ट्र वर्ष कर रहे थे।

इसी दौरान जेसीबी से खोदकर निकाली गई मिट्टी पाइप से मिट्टी निकालने का कार्य कर रहे चार मजदूर सहित एक इंजीनियर के ऊपर भरभरा कर गिर गई। जिसमें सभी पांच लोग दब गए। घटना गड्ढे के ऊपर खड़े अन्य मजदूरों ने देख ली। इसकी सूचना तत्काल मैनेजमेंट को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित प्रशासनिक अमले ने रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया गया। कुछ ही देर में तीन मजदूर सहित इंजीनियर को मिट्टी के मलबे में से बाहर निकाल लिया गया है।

वहीं एक मजदूर की तलाश जारी रखी तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूर अब्दुल को निकाला गया लेकिन काफी देर हो चुकी थी, अब्दुल कि मलबे में दबने से मौत हो चुकी है। कोलारस एसडीएम ब्रिज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।