शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, यह हुआ- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें 5 स्कूल ऐसे मिली जिसमें शनिवार के दिन रविवार से छुट्टी नजर आई और स्कूल पर ताला जड़ा मिला। ऐसी सभी सरकारी स्कूलों के प्रधान और शिक्षकों के खिलाफ अब नोटिस जारी करने की बात जिला शिक्षा अधिकारी ने कही है।

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चांड, माध्यमिक विद्यालय सकलपुर, प्राथमिक विद्यालय मामूनी, माध्यमिक विद्यालय थांदी और माध्यमिक विद्यालय डोंगर का निरीक्षण किया तो इन पांचों स्कूलों में ताले नजर आए। वर्किंग डे वाले दिन इस तरह से छुट्टी रखना और स्कूल पर ताला जाना यह अनियमितता है

अब ऐसे सभी स्कूल प्रमुख और शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने कही है। उधर खनियाधाना विकासखंड के 8 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इसमें स्कूलों में छात्र उपस्थिति 55 फीसदी मिली। आचार्य विद्यासागर गुरुकुलम निजी विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

विद्यालय में बैग पॉलिसी के तहत स्कूल बस्ते का वजन लिया गया जो कि कक्षा अनुसार सही मिला। मॉडल सीएम राइज में छात्र उपस्थिति 643 में से 290 मिले। हाई स्कूल ओडी, मिडिल स्कूल रेडी हिम्मतपुरए मिडिल स्कूल अच्छरोनीए प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर, पैठियाई, मणि एवं कंचनपुर का निरीक्षण किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय मणि शाला बंद पाई मिली। पोठियाई में 1 शिक्षक उपस्थित और 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।