Shivpuri News- सिंध नदी पर टामकी गांव में बने स्टॉप डेम के गेट तोडे, रघुवंशी बोले होगी एफआईआर

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस के टामकी गांव में सिंध नदी पर बने स्टॉप डेम के असामाजिक तत्वों ने लगातार दो बार गेट तोड़ दिए हैं। पानी बहने से रोकने के लिए गेटों में बेल्डिंग करानी पड़ रही है। बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि जिस किसी बदमाश द्वारा गेट तोड़कर पानी निकालने की कोशिश की गई हैए सूचना लगते ही एफआईआर दर्ज कराएंगे।

विधायक का कहना है कि काफी प्रयासों के बाद सिंध नदी पर स्टॉप डेम बनवाए हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हर साल गेट क्षतिग्रस्त करके स्टॉप डेम खाली कर देते हैं। पिछले सप्ताह भी टामकी स्टॉप डेम के गेट क्षतिग्रस्त किए थे, इस बार फिर कर दिए ।

यह तीन सालों से लगातार किया जा रहा है। यदि यह स्टॉप डेम खाली होता है तो 15 गांवों के किसान सीधे तौर पर प्रभावित हो जाएंगे। किसानों को होने वाले नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों से नजर बनाए रखने का आग्रह किया है। पुलिस भी पूरी निगरानी रख रही है। पता चलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
G-W2F7VGPV5M