पिछोर बस स्टैंड पर शराबी पुलिस वालों ने पति-पत्नी के साथ की मारपीट, लोगों ने बताया- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर बस स्टैंड से आ रही हैं कि बस स्टैंड पर शराब के नशे में हेड कांस्टेबल और एसआई सहित 4 लोगों ने बीच सड़क पर दंपती के साथ मारपीट कर दी। जब पति को पुलिस वाले पीट रहे थे उसकी पत्नी उसे बचाने गई तो उसकी भी मारपीट कर दी। बस स्टेंड पर उपस्थित लोगो ने इस पति पत्नि का इन शराबी पुलिस वालो से बचाया। बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल की की ड्यूटी भारत जोड़ो यात्रा में लगी थी लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार प्रमोद पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी ऊमरीकला अपनी पत्नी सुष्मिता शर्मा व दो बच्चों के साथ खनियाधाना की बस से पिछोर बस स्टैंड पर उतरे थे और ऊमरीकला की बस का इंतजार करने लगे। प्रमोद अपने बच्चों और पत्नी को चाट के ठेले पर खडा कर झाड़ियों में टॉयलेट करने चला गया। भौंती थाने में पदस्थ एएसआई सुखदेव भगत व पिछोर थाने के प्रधान आरक्षक दीपक चौहान व दो अन्य लोग सरकारी क्वार्टर में शराब पी रहे थे।

प्रमोद को टॉयलेट करते देख लेने पर बुलाया और चारों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी। पति को पिटता देख पत्नी सुष्मिता बचाने आई तो उसे भी पीटा। पति-पत्नी की मारपीट देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वजह पता चलने पर लोगों ने पुलिस वालों की इस मारपीट का विरोध किया। पिछोर थाने से पुलिस भी बुला ली।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक साकेत पुरोहित, रमाकांत पटसारिया आदि ने मारपीट करने वाले पुलिस पर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रधान आरक्षक की भारत जोड़ों यात्रा में थी ड्यूटी पर पिछोर में शराब पीते मिला पता चला है कि पिछोर थाने के प्रधान आरक्षक दीपक चौहान की 29 नवंबर को भारत जोड़ा ड्यूटी लगी है। लेकिन दीपक पिछोर में ही सरकारी क्वाटर में बैठकर शराब पी रहा था। रविवार की घटना से पोल खुल गई है।

वहीं भौंती थाने के एसआई को लेकर टीआई संजय मिश्रा का कहना है कि एएसआई सुखदेव भगत ने थाने में आमद दर्ज नहीं कराई है। पिछोर टीआई मामले में जांच करके कार्रवाई की बात कहते नजर आए। इधर मामले में एसडीओपी ने एसपी को पत्र भेज दिया है। हालांकि एएसआई की जानकारी से मना कर रहे है।