वन मंडल करा रहा हैं खैर का पेड़ की तस्करी, मजदूरों की जगह मशीनों से काम: BJP नेता भानु जैन- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष भानु जैन ने वन विभाग के कर्ताधर्ताओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध उत्खनन कराने एवं उनकी मशीनों का उपयोग वन विभाग की बाउंड्री बनाने में कर रहे हैं। 

भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु जैन ने बताया कि पिछोर अनुविभाग के धर्मपुरा बनोटा रोड पर गनियायी बीट पर कई दिनों से जेसीबी के द्धारा बाउण्‍डी बाल का निर्माण कराया जा रहा हैं जिस कार्य को मजदूरों से कराया जाना था उस कार्य को मशीनों के द्वारा कराया जा रहा है।

इसके अलावा पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना में प्लांटेशन के नाम पर जो CPT दीवार पत्थर एवं बौलडर से बन रही हैं उसमे वन विभाग के कर्ताधर्ता के द्वारा लाखों रुपये का गबन किया गया है यह कार्य बमेरा, बदरवास, लभेडा, करारखेड़ा, सिलपुरा नदनबाराए अमरखो, पनिहारी, ऐरावनी, गणेशखेडा आदि क्षेत्र में किया जा रहा है यदि इन कार्यों का धरातल पर विधिवत मूल्यांकन कराया जाए तो सारा भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा।

मुरम का अवैध उत्खनन

यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि यहां पर कोई मुरम की लीज नहीं है इसके बावजूद यहां पर प्रतिदिन जेसीबी से मुरम का वन विभाग की भूमि से माफियाओं के द्धारा अवैध उत्खनन कराया जा रहा हैं और प्रतिदिन रात होते ही माफिया का यह खेल शुरू हो जाता हैं। खनियाधाना में प्रमुख रूप से चमरौआ, पनिहारा, जेरा घाटी, सिलपुरा आदि से मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं।

वन भूमि से पेड़ काटकर बनाया कृषि भूमि

खनियाधाना के झलकुई बीट मे माफियाओं के द्वारा वन विभाग के कर्ताधर्ताओं से सांठगांठ करके वन भूमि से पेड़ों की कटाई करके उस भूमि को कृषि भूमि मे बदल दिया गया हैं और जिस पर माफियाओं के द्वारा कई बीघा वन विभाग की भूमि पर खेती की जा रही है इसके अलावा बादली पनरिया नाथ इलाके मे भी वन भूमि से पेड़ काटकर उसका कृषि भूमि के रूप में दबंग माफियाओं के द्वारा उपयोग किया जा रहा हैं।

साल सागौन के वृक्षों को राजस्थान के व्यापारी को बेचने का मुद्दा भी जनमानस मे काफी चर्चा का विषय बना रहा था। बहरहाल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष भानू जैन ने वन विभाग के कर्ताधर्ता को भ्रष्टाचार के मुद्दे में वरिष्ठ कार्यालय से जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।

इनका कहना है
भाजपा के पूर्व मंडल अध्‍यक्ष द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं।
अनुराग तिवारी, रेंजर पिछोर